अधिकारी ने दी पौड़ी के युवाओं के लिए एक सौगात-देखें कुलदीप सिंह बिष्ट की खास रिपोर्ट
पौड़ी-उपजिलाधिकारी पौड़ी अंशुल सिंह अपने प्रशिक्षण समय के बाद जाते-जाते पौड़ी को एक सौगात देकर जा रहे हैं, अंशुल सिंह
ने लॉकडाउन के समय सीमा पर जिले को एक ऐसी चीज दी है, जिसकी दरकार सालों से पहाड़ों मैं क्रिकेट में अपना भविष्य तलाश रहे खिलाड़ियों को थी। उपजिलाधिकारी अंशुल सिंह ने जिले को पहली ऐसी पिच की सौगात रांची को दी है, जिस की दरकार लंबे समय से क्रिकेट में रुचि रखने वाले नौजवान खिलाड़ियों को थी,उन्होंने लॉक डाउन की इस विकट घड़ी में रोजगार के साथ-साथ युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए रांसी स्टेडियम में एक ऐसी पीछे तैयार की है, जिस पिच पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपना भविष्य बनाते हैं,अंशुल सिंह इससे पहले भी रेलवे की ओर से खेल चुके हैं और उनकी क्रिकेट के प्रति समर्पण भावना इससे पहले भी देखी जा चुकी थी, उन्होंने बताया कि उन्होंने देखा की पौड़ी में कई ऐसी प्रतिभाएं हैं जो प्रदेश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन कर सकती हैं, मगर उन्हें सही ट्रेनिंग और पिच ना मिल पाने के कारण उनकी प्रतिभा पहाड़ में ही खेल कर सीमित रह जाती थी मगर अब इसके तैयार हो जाने से अंडर 15 और 17 में अपना भविष्य तलाश रहे नव युवाओं के लिए यह पिच किसी सौगात से कम नही है,लॉक डाउन के समय का सदुपयोग करते हुए उन्होंने कुछ पिच के जानकारों को पिच बनाने के लिए तैयार किया और लॉक डाउन के समय सीमा में ही बनकर तैयार हो गई है उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में पौड़ी जिले से बहुत से ऐसे नौजवान निकलकर सामने आएंगे जो प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन करेंगे।उपजिलाधिकारी न्यू पौड़ी कि इस सौगात से खिलाड़ी फूले नहीं समा रहे हैं।