अनलॉक 4 की गाइड लाइन जारी.क्या खुलेंगे स्कूल कॉलेज इसके अलावा क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद जानने के लिए पूरी खबर देखें
अनलॉक 4 की गाइड लाइन जारी.
30 सितम्बर तक सभी स्कूल रहेंगे बंद.
नई दिल्ली-अनलॉक 4 गाइडलाइन के अनुसार 30 सितम्बर तक अब तक देश में जो गतिविधियां प्रतिबंधित हैं उनमें मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमा घर, तरण ताल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार, सभागार व इसी तरह की अन्य जगहों पर प्रतिबंध लागू हैं। ऐसे में अब अनलॉक 4 गाइडलाइन में कुछ परिवर्तन किया गया है सितम्बर से गाइडलाइन में स्कूलों को खोले जाने की कोई छूट नहीं रहेगी वही इसके आलावा सामाजिक दूरी बरक़रार रहेगी राज्यों में अपने यहाँ कोरोना संक्रमित मरीजों के हिसाब से फैसला लेने का अधिकार भी रहेगा। अनलॉक चार को लेकर नई गाइड लाइन के हिसाब से स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे समाजिक दुरी का पालन करते हुए केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी गाइड लाइन के हिसाब से कुछ इस तरह का *दिल्ली बड़ी अपडेट*
- *अनलॉक -4 की गाइडलाइन जारी की गई*
- गृह मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किए*
- 7 सितंबर से देशभर में मेट्रो चलेगी
- स्कूल और कॉलेज अभी बंद रहेंगे
- शर्तों के साथ मेट्रो चलाने की अनुमति
- सिनेमा हॉल,स्वीमिंग पूल अभी बंद रहेंगे
- 21 सितंबर के बाद रैली की जा सकती है
- सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रैली हो सकेगी
- रैली में 100 लोगों को ही अनुमति मिलेगी
- 100 से ज्यादा लोग रैली में नहीं जुट सकेंगे
- धार्मिक आयोजन में 100 लोग जा सकेंगे
- 21 सितंबर से धार्मिक आयोजन पर ढील। आदेश जारी हुआ है