अब नही रही हमारे बीच में पुष्पा छोरी-रीना रावत को भावभीनी श्रद्धांजलि

0
शेयर करें
फाइल फोटो रीना रावत



लोकप्रिय गढ़वाली ‘पुष्पा छोरी पौड़ीखाल की…’ गीत पर अभिनय के दम पर पहचान बनाने वाली रीना रावत (33) का बृहस्पतिवार को हार्टअटैक से निधन हो गया। इससे गढ़वाली फिल्म जगत में शोक की लहर है। रीना ‘पुष्पा छोरी…’ लोकगीत के अलावा भग्यान बेटी, मायाजाल, फ्योंली ज्वान ह्वेगी सुपरहिट में अभिनय कर चुकी हैं। उन्होंने छोटी उम्र में खास पहचान बनाई। साथ ही लोक कला एवं संस्कृति के संरक्षण में अहम भूमिका निभाई। उनके निधन पर उफतारा की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्ष प्रदीप भंडारी व सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक जताने वालों में गंभीर जयाड़ा, बृजेश भट्ट, अमरदेव गोदियाल, महितोष मैठाणी, कांता प्रसाद, चंद्रवीर गायत्री, पन्नू गुसाईं, पद्म गुसाईं, गीता उनियाल व कई अन्य थे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X