अब हर छोटी सी बड़ी बीमारी का पता लगायेगी यह मशीन-आपके लिए भी खबर जरूरी उत्तराखंड में भी आ गई है यह मशीन

आप के शरीर के हर रोग का पता लगयेगी यह मशीन अब उत्तराखंड में भी आ गई यह मशीन


यदि आप किसी भी रोग से परेशान है और आपको पता नहीं चल पा रहा है तो अब आपको परेसान होने की जरूरत नहीं है।क्योंकि दून मेडिकल कॉलेज में अब मल्टी स्लाइस सीटी स्केन मशीन लग चुकी है,जो आपके शरीर के सभी अंगों को स्केन कर किस अंग में क्या समस्या है चंद मिनटों में बता देगा।दर असल दून मेडिकल कॉलेज में पिछले एक साल से भी अधिक समय से सीटी स्केन मशीन खराब चल रही थी जिसके कारण गरीब और जरूरतमंद लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा था।लेकिन अब यहां पर आत्याधुनिक जापानी तकनीकी वाली मल्टी स्लाइस मशीन के आने से सभी जरूरतमंदों का इलाज सटीक तरीके से हो पायेगा। दून मेडिकल कॉलेज के सीनियर रेडियोलॉजिस्ट और पीआरओ महेन्द्र भण्डारी का कहना है कि इस प्रकार की अत्याधुनिक मशीन के आने से दून मेडिकल कॉलेज में आने वाले सभी मरीजों के रोगों का सही तरीके से पता लग पायेगा जिससे उन्हें सटीक उपचार भी मिल जायेगा।


वही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ आशुतोष सियाना का कहना है कि, पुरानी सीटी स्केन मशीन को दस साल का समय हो चुका था जो खराब हो चुकी थी।काफी समय से नई मशीन की डिमांड हो रही थी हमने यहां पर सबसे आधुनिक मशीन लगाई है।160 स्लाइस की मशीन में किसी भी मरीज के रोग को जानने के लिए सभी सुविधायें उपलब्ध है।इस मशीन में हार्ट,लंग्स,उदरोग,किडनी रोग,बेन आदि की सभी बारीक जानकारियों प्राप्त की जा सकती है।और इन बामारियों का सुगमता से पता लगाया जा सकता है। मशीन को अभी इंजीनियरों द्वारा स्टोल किया जा रहा है,जल्द इसका उद्घाटन भी कर दिया जायेगा।


भानु प्रकाश नेगी,देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *