अभी अभी उत्तराखंड में मिले तीन और कोरोना पॉजिटिव अब आंकड़ा हुआ-75देखें पूरी खबर
देहरादून-उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है। देहरादून में मसूरी, रायपुर और डालनवाला से कोरोना के तीन मरीज मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 75 हो गई। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने तीन नए संक्रमित मामले आने की पुष्टि की है। बुधवार को भी देहरादून के रायपुर में एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इस तरह देहरादून में दो दिन में कोरोना के चार मामले सामने आए हैं।
देहरादून से सबसे अधिक कोरोना के 39 मामले हैं, इसमें से 26 लोग ठीक हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 12 है। मसूरी में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। वह दो बच्चों के साथ दिल्ली से मसूरी लौटी थी। लौटते वक्त आशारोड़ी चैक पोस्ट पर ही उनके सेंपल ले लिए गए थे। महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा लंढोर बूचरख़ाने क्षेत्र को शील करने की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही रायपुर और डालनवाला में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।