आखिर लगातार क्यों हो रही हैं पौड़ी के क्वारंटिन सेंटरों में लगातार मौत-देखें पूरी खबर

0
शेयर करें

आखिर लगातार क्यों हो रही हैं पौड़ी के क्वारंटिन सेंटरों में लगातार मौत-
कुलदीप बिष्ट (पौड़ी)




पौड़ीपौड़ी जिले में क्वेंटिन सेंटर में एक और मृत्यु होने का मामला सामने आया है जिससे कोरनटाइन सेंटर और कोरनटाइन अवधि पूरी करने बाद हुई मृत्यु का अकड़ा पौड़ी जनपद में बढ़कर 9 हो गया है। इनमे से 6 की मृत्यु क्वेंटिन सेंटर में हुई जबकि 3 की मृत्यु कोरनटाइन अवधि पूरी करने के बाद हुई है।पौड़ी के ग्रामसभा कोलठा निवासी श्री सतेसिह पुत्र दलबीर सिह उर्म 59 बर्ष जो दिनांक 26/5/20 को  हरिद्वार से अपने घर विटाखोली ग्राम सभा कोलठा आया था जो अभी होम कोरनटाइन मे था जिसकी आज दिनाक 4/6/20 को समय करीब 09.15 बजे मृत्यु हो गई हैं। स्वास्थ्य टीम ने शव को कब्जे में ले जिला अस्पताल पौड़ी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, एसीएमओ रमेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत हार्ट अटैक से हुई लगती है,अब पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि इस व्यक्ति की मृत्यु किन कारणों से हुई है, एहतियात के तौर पर मृतक के साथ रह रहे तीन अन्य लोगों पर स्वास्थ्य विभाग अपनी  निगाहें बनाए हुए हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X