आजकी सबसे बड़ी खबर-देवस्थानम बोर्ड को लेकर चल रहा तीर्थ पुरोहितों का धरना समाप्त-आचार्य मंमगाईं ने जूस पिलाकर समाप्त करवाया धरना
(रैबार पहाड़ डेस्क)
रूद्रप्रयाग–जूस पिलाकर समाप्त कराया धरना.बता दें, तीर्थ पुरोहित समाज को आश्वासन दिया है कि उनकी हर समस्या के निराकरण किया जाएगा, साथ ही इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री से वार्ता की जायेगी.आश्वासन के बाद धरना समाप्त.तीर्थ पुरोहित समाज की
मुख्य मांगें
देवस्थानम बोर्ड में तीर्थ पुरोहित समाज के हक-हकूकधारियों को यथावत रखने की मांग.केदारनाथ धाम में 127 भूमि धारकों को अनुबंध के अनुसार पहले की तरह अधिकार दिये जाने की मांग.गौरीकुंड से केदारनाथ तक आपदा प्रभावितों को शीघ्र रोजगार शुरू करवाने की मांग.देवस्थानम के अध्याय छह के पैरा 22 को पूर्ण संशोधित करने की मांग।
सात सितंबर को तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ऋषिकेश पहुंचाया गया था. वहां भी वे कई दिनों तक अर्धनग्न अवस्था में धरना देते रहे. बाद में 13 सितम्बर को ऊखीमठ के निकटवर्ती गांव किमाणा के भोलेश्वर महादेव में अर्धनग्न अवस्था में धरना देने लगे. इस दौरान उनके स्वास्थ्य में भारी गिरावट आई.चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिव प्रसाद ममगाई ने भोलेश्वर महादेव में उन्हें जूस पिलाकर और ओमकारेश्वर मंदिर में वस्त्र भेंट कर धरना समाप्त करवाया. इस दौरान ममगाई ने आश्वासन दिया कि तीर्थ पुरोहित समाज के हकों की अनदेखी नहीं होगी. चार सूत्रीय मांगों पर शीघ्र मुख्यमंत्री से वार्ता की जायेगी. वस्त्र उड़ाने वाले साथ में पूर्व विधायक आशा नौटियाल नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा मण्डल अध्यक्ष गजपाल सिंह रावत जी आचार्य संतोष त्रिवेदी केशव तिवारी महामंत्री मण्डल चन्द्र मोहन उखियाल राज कुमार तिवारी प्रदीप त्रिवेदी नव दीप नेगी रमेश नौटियाल तेज प्रकाश त्रिवेदी दिनेश चन्द्र तिवारी पशुपतिनाथ कुर्माचंली किशन चन्द्र अवस्थी आलोक वाजपेयी आदि मौजूद थे ।