आजतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए कोरोना ने -एक दर्जन मौत आंकड़े हजार के पार-देखें पूरी खबर
आजतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए कोरोना ने -एक दर्जन मौत आंकड़े हजार के पार-देखें पूरी खबर
देहरादून–09 सितंबर को उत्तराखंड में 1061 नए कोरोना के मरीज आए . 789 कोरोना के मरीज ठीक हुए . स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन में 09 सितंबर को कोरोना से 12 मरीज की मौत हुई है.अब तक प्रदेश में कोरोना से 372 लोगों की मौत हो चुकी है।
देहरादून में कोरोना बम फूटा , देहरादून में 251 ,हरिद्वार 142 और उधम सिंह नगर में 265 कोरोना पॉजिटिव मामले आए .
उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या 27211 हो गयी है ..वहीं उत्तराखंड में 18262 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है. अभी भी 8500 कॉविड के एक्टिव केस है हालांकि प्रदेश में रिकवरी रेट 67.11 प्रतिशत हुआ है.