आज एक जमाती समेत दो लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि देखिए अब प्रदेश में आंकड़ा हुआ-72

शेयर करें
देहरादून-उत्तराखण्ड में लगातार विगत दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ रहे है।



 आज उत्तराखंड में तीन मामले सामने आये हैं देहरादून के 6नंबर पुलिया के समीप एक 52 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव महिला मिली। अल्मोड़ा निवासी 27वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है युंवक गुड़गांव से रानीखेत आया था युंवक को रानीखेत चिकित्सालय में किया गया था आइसोलेट किया गया आइसोलेट उपचार के लिए बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा ले जाया गया 
अमरावती से लौटे एक जमाती  की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव,
कुछ दिन पहले अमरावती से लौटे थे करीब 14 जमाती,
बनभूलपुरा के होटल हनीफ में क्वॉरेंटाइन किए गए हैं सभी जमाती,
कई अन्य जमातियों के लिये गए है सैंपल रिपोर्ट उनकी आनी बाकी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *