आज की कैबिनेट के महत्त्वपूर्ण निर्णय-देखें पूरी खबर

0
शेयर करें
देहरादून

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म



बैठक में 16 बिंदु आए,16 बिंदुओ के अलावा 2 और बिन्दुओ पर हुई कैबिनेट में विस्तार से चर्चा

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर हुई कैबिनेट में चर्चा

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से प्रदेश के कई जिले रेड जोन में आ सकते है – मदन कौशिक

प्रवासियों के आने पर भी कैबिनेट में चर्चा

जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया उनमे कई लोग अभी उत्तराखंड नही आना चाहते है

जो लोगो उत्तराखंड आना चाहते है उनसे फिर सम्पर्क करा जाएगा

ताकि उत्तराखंड आने वाले लोगो की वापसी का अभियान पूरा हो सके

कमर्चारियों के भत्ते को नही काटेगी सरकार,लेकिन एक दिन का वेतन काटेगी सरकार

मुख्य सचिव से लेकर प्रदेश के सभी कर्मचारियों के एक दिन का वेतन  महीने में काटेगी सरकार

भत्तों को न काटकर एक दिन के वेतन काटने पर कैबिनेट ने लगाई मुहर,
एक साल तक कटेगा एक दिन का वेतन दायित्व धारियों के वेतन पर भी कटौती पर मुहर दायित्व धारियों का हर महीने का 5 दिन का वेतन काटेगी सरकार,एक साल तक कटेगा वेतन मुख्यमंत्री एकीकृत बागवानी विकास योजना को कैबिनेट ने दी मंजूरी बीज खरिदने पर अनुदान देगी सरकार बागवानी मिशन योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान देगी सरकार कूल हाउस के तहत कोल्ड स्टोर बनाने और कोल्ड वैन के लिए 50 प्रतिशत अनुदान देगी सरकार श्रमिक या किसी कोरोन्टेन्ट श्रमिक   को  28 दिन के अवकाश के दौरान पूरा वेतन देने पर कैबिनेट ने लगाई मुहर उत्तराखंड उप खनिज नियमावली 2016 के तहत गढ़वाल मंडल विकास निगम के तहत खनन के पट्टो को 5 साल के लिए दिया जएगा, पहले एक साल के लिए मिलते थे पट्टे दो बार टेंडर निकलाने पर भी कोई व्यक्ति खनन पट्टे के लिए आवेदन नहीं करेगा तो निगम खुद खनन पट्टा चलाएगा


उत्तराखंड से बड़ी खबर
उत्तराखंड के अंदर कोई भी व्यक्ति राज्य के किसी भी क्षेत्र में आने जाने के लिए होगा स्वतंत्र
ऑनलाइन पास अप्लाई करने पर राज्य के अंदर कहि भी जा सकेंगी आम जनता
प्राइवेट लैबो में भी होगी कोरोना की जांच
उत्तराखंड कैबिनेट ने दी मंजूरी
जिला अधिकारी के माध्यम से लैब को लेनी होगी मंजूरी
4 दिन के भीतर कोरोना टेस्ट के रेट तैयार करेगी सरकार

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X