आज फिर मचाया उत्तराखंड में कोरोना ने तांडव 1हजार के करीब आए मामले-कल का रिकॉर्ड आज हुआ ध्वस्त-देखें जिलावार आंकड़े

शेयर करें

 आज फिर मचाया कोरोना ने तांडव  1हजार के करीब आए मामले-कल का रिकॉर्ड आज हुआ ध्वस्त-देखें जिलावार आंकड़े 

03 सितंबर अगस्त को उत्तराखंड में 946 नए कोरोना के मरीज आए।508कोरोना के मरीज ठीक हुए। स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन में 03 सितंबर को कोरोना से 9 मरीज की मौत हुई है।अब तक प्रदेश में कोरोना से 300 लोगों की मौत हो चुकी है।

आज देहरादून में कोरोना सबसे अधिक मामले  272 ,उधम सिंह नगर 194 , नैनीताल 105और हरिद्वार में 135 कोरोना पॉजिटिव मामले आए है।

उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या 22180 हो गयी है ।वहीं उत्तराखंड में 14945 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।अभी भी 6891 कॉविड के एक्टिव केस है हालांकि प्रदेश में रिकवरी रेट 67.38 प्रतिशत हुआ है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *