देहरादून –
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजो की आज की दूसरी रिपोर्ट की जारी।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में आज अब तक 1562 कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि।
राज्य में आज अभी तक 25 नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि।
आज दोपहर की रिपोर्ट में 23 जबकि देर शाम को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 02 कोरोना पॉजिटिव के मरीजो की हुई पुष्टि।
प्रदेश में अभी तक 831 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं ठीक।
आइए एक नजर डालते हैं,आज जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की दोनों रिपोर्ट के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ो पर……
देहरादून – 07
नैनीताल – 06
यूएस नगर – 04
हरिद्वार – 03
टिहरी – 02
पौड़ी – 01
रुद्रप्रयाग – 01
उत्तरकाशी – 01