1 _CHAR_DHAM_RAIL_LINE
उत्तराखण्ड को ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना की सौगात देने के लिए.प्रदेश के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने … प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया ..सीएम रावत की माने तो परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है..और उत्तराखण्डियों का सपना जल्द साकार होने जा रहा है..और इससे करोड़ो श्रद्धालु के लिए चारधाम यात्रा आसान होगी ..वहीं उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था के लिए रेल परियोजना क्रांतिकारी साबित होगी…
2 _SASNADESH_JARI
और खबरों में बात करते हैं उपनल के कर्मचारियों की . जिनकी वर्षों पुरानी मांग को प्रदेश के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पूरी कर लिया..आप को बता दें कि सीएम रावत की संस्तुति के उपरांत प्रदेश में. उपनल के माध्यम से प्रायोजित कर्मिको के नियत मानदेय में बीस प्रतिशत मानदेय का शासन आदेश जारी कर दिया गया है..इससे हजारों उपनल कर्मियों को लाभ मिलेगा.. और उपनल कर्मियों ने इस कार्य के लिए सीएम रावत का आभार जताया है
3 _SUBHARAMBH
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की जिन्होने आज सचिवालय में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग में प्रदेश में फैल रहे कोरेना, डेंगू और आपदा ग्रस्त जगहो की समीक्षा करी ,,साथ ही मुख्यमंत्रीत्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना वारियर्स के लिए बनाए गए चिकित्सा सेतु मोबाईल एप का भी शुभारम्भ किया। जिसके बाद काफी हद तक कोरेना को रोकने मे मद्द मिल सकती है ,,,
4 _E_BOOK
भाजपा प्रदेश कार्यालय में ई बुक के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष बंशीधर भगत ने की । इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भण्डारी समेत तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ववलित के साथ हुई । इस ई बुक में कोरोना काल के दौरान
कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद लोगों की जो मदद की है उसका जिक्र है। आज प्रदेश के चार जिलों की ई बुक का किया गया लोकार्पण किया गया।
5 _NOTICE
विधायकों के आरोप-प्रत्यारोप सहित गलत बयानबाजी से पार्टी की लगातार फजीहत हो रही है.इसी को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने चार विधायकों को नोटिस भेजा है.और आपको बता दें की हरिद्वार जिले के झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल,खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी और पूरन सिंह फर्त्याल ऱखेंगे अपना पक्ष