उत्तराखंड पूर्व_सैनिक_एवं_अर्द्ध_सैनिक_संगठन_डोईवाला ने सीएम राहत कोष में जमा किए-5 लाख 25 हजार रुपए जमा
उत्तराखंड_पूर्व_सैनिक_एवं_अर्द्ध_सैनिक_संगठन_डोईवाला ब्लॉक का एक प्रतिनिधि मण्डल ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन भगत सिंह राणा जी की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी से मिलकर संगठन द्वारा पांच लाख पच्चीस हजार रु की धनराशी जो कि संगठन के लगभग 300 सदस्यों के द्वारा कोविड-19 राहत कोष के लिए संयोजित की गई थी मुख्यमंत्री राहत कोष में दी गई माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी को धन्यवाद संबोधन किया एवं कैप्टन भगत सिंह राणा जी ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सभी जन आगे भी निरंतर प्रयास जारी रखेंगे एवं संगठन द्वारा लगातार जरूरत मंद लोगो को राशन किट भी बांटी जा रही हैं इस अवसर पर पूर्व सैनिक कैप्टन आनंद सिंह राणा,सेनसिंह पंवार,सूबेदार डी डी तिवारी ,सत्यपाल खत्री,विनोद कुमार पाल,पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी , अन्तर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी व प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड क्रीड़ा भारती अरुण कुमार सूद आदि उपस्थित रहे ।
कैप्टन बी एस राणा
ब्लॉक अध्यक्ष डोईवाला
उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन
वेदप्रकाश कंडवाल
मीडिया प्रभारी
उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन
ब्लॉक अध्यक्ष डोईवाला
उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन
वेदप्रकाश कंडवाल
मीडिया प्रभारी
उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन