July 27, 2024

उत्तराखंड पौड़ी की बेटी जयंती अमेरिका में बढायेगी देश का मान

शेयर करें

उत्तराखंड के पौड़ी जिले कि बेटी प्रिया जयंती थपलियाल ने प्रदेश का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। बता दें पौड़ी गढ़वाल की प्रिया जयंती थपलियाल को 15 अप्रैल को होने वाली 128वीं बोस्टन मैराथन में बैंक ऑफ अमेरिका के लिए चुना गया। जिसके बाद से प्रदेशभर में खुशी की लहर है। बता दें जयंती पौड़ी जिले के एक छोटे से गांव रहने वाली हैं. बचपन से ही संघर्षमय जीवन यापन करने वाली जयंती ने बैंक ऑफ अमेरिका द्वारा आयोजित बोस्टन मैराथन की 128वीं दौड़ में अपना स्थान बनाया है। इस मैराथन का आयोजन 15 अप्रैल, 2024 को अमेरिका में होना है। अमेरिका में बोस्टन मैराथन पहली बार साल 1897 में आयोजित हुई थी। यही दुनिया का सबसे पुराना मैराथन है। यह वर्ष में एक बार आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता है। इस मैराथन में दुनिया भर के धावक हिस्सा लेते हैं. प्रिया जयंती कि इस उपलब्धि के बाद से प्रदेश में खुशी की लहर है.

electronics

About Post Author

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X