उत्तराखंड में एक और जमाती में हुई कोरोना की पुष्टि मरीजों का आंकड़ा हुआ-47
देहरादून– प्रदेश कोरोना मरीजों की संख्या 47 हो गई है आज एक और जमाती में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है जमाती को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है देहरादून में गत रविवार को कोरोना के 2 पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस ने आजाद कॉलोनी को सील कर दिया था उनके संपर्क में आए लोगों को संस्थागत qwarantine किया गया था पहले दिन दो और दूसरे दिन दो जमातियो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी अब एक और 55 वर्षीय जमाती में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है यह सभी पश्चिम बंगाल के हैं और देहरादून के आजाद नगर कॉलोनी में ठहरे थे आपको बता दे कि उत्तराखंड में अभी तक 24 मरीज ठीक हो गए है । उत्तराखंड में जामातियों की वजह से बढ़ रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा