उत्तराखंड में हुआ कोरोना का अभी तक का सबसे बड़ा विस्फोट
देहरादून– उत्तराखंड में हुआ कोरोना का अभी तक का सबसे बड़ा विस्फोट में कोरोना संक्रमण और मौत का का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को राज्य में 728 नए मामले आए, जबकि 251 ठीक हुए। सबसे ज्यादा 175 हरिद्वार, 150 देहरादून जबकि, 122 मामले नैनीताल से आए।पिछले चौबीस घंटे के दौरान अभी तक कोरोना संक्रमित सात और मरीजों की मौत हो गई। इनमें छह की मौत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश और एक की दून मेडिकल कालेज में हुई है। ये अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे। राज्य में अब तक 235 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल संक्रमितों की संख्या सोलह हजार के पार पहुंच गई है।