Big breaking: MDD की देहरादून में ताबड़तोड़ कार्रवाई कहीं अवैध प्लाटिंग की ध्वस्त तो कहीं अवैध निर्माण को किया सील

 

Big breaking: MDD की देहरादून में ताबड़तोड़ कार्रवाई कहीं अवैध प्लाटिंग की ध्वस्त तो कहीं अवैध निर्माण को किया सील

electronics

 

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण इन दोनों लगातार अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही कर रहा है ऐसे में आज कई महत्वपूर्ण कार्रवाई देखने को मिली है

के विरुद्ध यमुनोत्री एन्क्लेव सेवलाकला, देहरादून में श्री संजीव कुमार के अनधिकृत निर्माण को सील कर दिया गया। कार्यकारी अभियंता महोदय के आदेश दिनांक 27/08/2024 को विजय सिंह रावत एई, मनवीर सिंह जेई, सुरेंद्र सिंह चौहान जेई एवं राकेश कुमार सुपरवाइजर की उपस्थिति में।

 

ये भी पढ़ें:  स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगे 287 और नये चिकित्सक