July 27, 2024

एचएनबी के भूगोल विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी को सौंपी गई

0
शेयर करें
एचएनबी के भूगोल विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी को  सौंपी गई

electronics



हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग मैं विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी को सौंपी गई है. प्रोफेसर एम. एस.एस रावत जिनका कार्यकाल अभी छह  माह  बाकी था, स्वास्थ्य कारणों से विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी से त्यागपत्र देने के कारण  कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल द्वारा  वरिष्ठता के आधार  पर विभाग के वरिष्ठ  शिक्षक प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी को भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है. इसके साथ ही उन्हें भूगोल विभाग के यूनिवर्सिटी हेड  की जिम्मेदारी भी मिल गई है. भूगोल विभाग में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में उन्होंने आज  कार्यभार भी ग्रहण कर लिया . इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में  कहा भूगोल विभाग विश्वविद्यालय की बड़े विभागों में से एक है, बड़ा विभाग होने से जिम्मेदारी भी बड़ी हो जाती है, निश्चित रूप से विभाग के वरिष्ठ शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सहयोग से विभाग को और अच्छा स्वरूप प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा. अध्ययन अध्यापन,  उच्च गुणवत्ता युक्त शोध कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी. समयानुकूल पाठ्यक्रम में आवश्यक परिवर्तन एवं वर्तमान  परिस्थितियों में  छात्रों के लिए कौन से उपयोगी कोर्स भूगोल विषय से संबंधित हो सकते हैं इसकी संस्तुति करना,  भूगोल  विषय के छात्रों की  अपेक्षाओं पर खरा उतरना प्राथमिकता में रहेगा. इस अवसर पर डीन  स्कूल ऑफ अर्थ साइंस प्रोफेसर आर एस पवार ने अपने संबोधन में कहा प्रोफेसर नेगी एक होनहार छात्र के साथ ही एक अच्छे शिक्षक रहे हैं निश्चित रूप से उनके मार्गदर्शन में विभाग नई ऊंचाइयों को छुएगा. निवर्तमान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एम एस एस रावत ने कहा प्रोफेसर नेगी को मेरा पूर्ण सहयोग रहेगाविभाग  में समय  समय  पर  सेमिनार आयोजित  हों शोध परियोजनाएं संचालित  हो , इस अवसर पर प्रोफेसर एम.एस पवार ने अपने संबोधन में कहा विभागीय कार्य सामूहिक जिम्मेदारियों से भली-भांति पूरे किए जा सकते हैं. प्रोफेसर बीपी नैथानी ने कहां प्रोफेसर नेगी के नेतृत्व में भूगोल विभाग नई बुलंदियों को छूयेगा. इस अवसर पर विभागीय शिक्षक डॉ एल पी लखेड़ा ने डीन अर्थ साइंस प्रो आर एस पवार एवं वन विभाग अध्यक्ष एसएस रावत के कार्यों की सराहना की. प्रो  नेगी  एक सफल  विभागाध्यछ साबित  होंगे.इस अवसर पर विभागीय शिक्षक डॉ राजेश भट्ट डॉक्टर जे एस कठैत ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर  बिभागीय कर्मचारी  हरीश लाल, जी पी सेमवाल, नेगी, पांडे एवं विकास रावत भी उपस्थित थे

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X