ऑनलाइन ट्यूशन के नाम पर मोटी फीस वसूल रहे हैं निजी विद्यालय-देखें पूरी खबर
कुलदीप सिंह बिष्ट (पौड़ी)
पौड़ी–कोरोना संक्रमण के तहत राज्य सरकार द्वारा निजी स्कूलों से फीस न लेने के आदेश जारी किए गए थे मगर प्रदेश सरकार के आदेश के बावजूद भी निजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी जारी है, ताजा मामला पौड़ी जिले से संबंधित है जहां पर एक निजी विद्यालय द्वारा सरकार के आदेश के बावजूद भी छात्रों से ट्यूशन फीस के नाम पर मोटी फीस वसूली जा रही है, इससे पहले कोटद्वार के एक निजी विद्यालय द्वारा फीस वशूली एक मामला सामने आया था जिस पर जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा संबंधित स्कूल को नोटिस के बाद केंद्र सरकार को उस स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए भी पत्राचार कर दिया गया है, पौड़ी में भी आज निजी विद्यालय की मनमानी के विरोध में अविभवाक द्वारा जिलाधिकारी पौड़ी को ज्ञापन सौंपा गया। अभिभावकों कहना है कि निजी संस्थान सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रही है जिस पर कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं जिला अधिकारी का कहना है कि कोटद्वार के निजी स्कूल पर कार्यवाही की जा रही है जबकि पौड़ी की निजी स्कूल के बारे में जांच की जा रही है जांच करने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उन तत्वों के आधार पर संबंधित विद्यालय पर कार्रवाई की जाएगी। मगर इतना तय है कि निजी शिक्षण संस्था खुद को सरकार से ऊपर मानती है और सरकार के आदेशों को इससे पहले भी कई बार ये विद्यालय नकार चुके हैं।