केदार घाटी में बरसी आसमानी आफत
- आपदा से निपटने के लिए सरकार सजग है-डा.पंवार
- लोगों से की धैर्य बनाने की अपील
(दीपक कैन्तुरा)
रुद्रप्रयाग-उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और लगातार भारी बारिश आपदा का रुप ले रही है…केदार घाटी के फाटा, तेड़सी ,पामों, त्रिजुगीनारायण में आपदा से भारी नुक़सान हुआ है आपदा से लोगों की गोशाला क्षतिग्रस्त हुई तो वहीं मकानों में दरार पड़ गई है।
और कृषि भूमि को भी नुकसान हुआ इस के साथ चार-पांच जगहों पर रूद्रप्रयाग गौरीकुंड हाइवे बूरी तरह से टूट गया … क्षेत्र के लोगों ने आपदा की जानकारी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के औद्योगिक सलाहकार डॉ के एस पंवार को दी डा . पंवार ने जिले के संबंधित अधिकारियों से बात की और आपदा से हुए नुकसान के आंकलन के लिए कहा और डॉ.पंवार ने कहा की आपदा की जानकारी मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में डाल दी है , और सरकार आपदा को लेकर सजग है , उन्होंने क्षेत्र के लोगों से धैर्य बनाने की अपील की है। और कहा की सरकार हर संभव आपदा से पीड़ित लोगों की मदद करेगी।