कैबिनेट बैठक में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना के टेस्ट की अनुमति के साथ कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए-देखें पूरी खबर रैबार पहाड़ पर
कैबिनेट बैठक के जरूरी बिन्दु
- उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा ऑनलाइन एग्जाम कराए जाने के संबंध में मंत्रिमंडल ने दी सहमति।
- उत्तराखंड राज्य में रुद्रपुर, हरिद्वार, पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रारंभिक तौर पर एमबीबीएस की 100 सीटें रखी गई है।
- त्यूणी – पलाशु जल विद्युत परियोजना और आराकोट – त्यूणी जल विधुत परियोजना को UJVNL निर्माण करने पर कैबिनेट ने लगाई मुहर,800 करोड़ रुपये की है दोनो परियोजनाएं
- चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में 100 पद को Phms यानी रिटायर्ड डॉक्टर के लिए स्वीकृत किए गए थे। लेकिन अब इन पदों पर दोबारा से डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी।
- आयुर्वेद होम्योपैथिक चिकित्सा के तहत कोरोना वायरस से बचने और कैसे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाया जाए। जिसके लिए 2 करोड़ 48 लाख 75 हज़ार जारी की गयी है।
- कोरोना वायरस को देखते हुए कृषको को बीज पर मिलने वाली सब्सिडी से अन्य 25% सब्सिडी दी जाएगी।
- प्रदेश में टेलीमेडिसिन सेवा का नेटवर्क तैयार कर लिया गया है एनआईसी और edac के माध्यम से डॉक्टरों से संपर्क कर घर बैठे दवाइयां मंगा सकते हैं। दून अस्पताल में मेडिकल फैसिलिटी की शुरुआत की गई।
- श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस के सैंपल टेस्ट करने की अनुमति भारत सरकार ने दी। कल से टेस्ट हो जाएंगे शुरू। प्रदेश भर में 16 हॉस्पिटल ऐसे है जहाँ कोविड-19 के मरीजों के लिए रिज़र्व किया गया है।
- इसके अलावा कैबिनेट में सरकार ने कोरोना को लेकर जिलेवार समीक्षा की है सरकार 3 तारीख के बाद ग्रीन जोन जिलों में पर्याप्त छूट दे सकती है प्रदेश में उद्योग खोलने और खुले हुए जो उद्योग हैं उनमें किस प्रकार की स्थिति है कितना सावधानी पूर्वक काम किया जा रहा है इस तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई
Keshar singh
Jila tehri garhwal Uttarakhand
Tahsil Lata
Village kangra
Me no 8296458575