कोडियाला के पास हुआ जान लेवा लैंडस्लाइड दो जेसीबी मशीन दबी तीन लोगों की गई जान-वीडियो में देखें किस तरह गिरी पहाड़ी
कोडियाला के पास हुआ जान लेवा लैंडस्लाइड दो जेसीबी मशीन दबी तीन लोगों की गई जान-वीडियो में देखें किस तरह गिरी पहाड़ी
ऋषिकेश बद्रीनाथ न नेशनल हाईवे पर कोडियाला के पास ऑल वेदर रोड की कटिंग के चलते एक बड़ा पहाड़ का हिस्सा दरक गया ।जिसके नीचे दो जेसीबी मशीन दब गई। जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना थानाध्यक्ष मुनी की रेती आरके सकलानी को स्थानीय लोगों ने दी। शिवपुरी पुलिस, व्यासी पुलिस, एसडीआरएफ सहित तमाम फोर्स मौके के लिए रवाना हो गई है और मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है ।
(देखें खतरनाक वीडियो)
पहाड़ से निकले हुए मलबे में दबे हुए तीनों लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है ।थानाध्यक्ष मुनी की रेती आरके सकलानी ने तीनों लोगों के मृत होने की पुष्टि कर दी है। ऑल वेदर रोड के चलते पहाड़ों का कटिंग का पिछले कई महीनों से काम चल रहा है ।
(साभार नीरज गोयल ऋषिकेश)