July 27, 2024

कोरोना की जंग में मदद के लिए आगे आया अरोड़ा परिवार सीएम राहत कोष में दिए 15 लाख

0
शेयर करें
देहरादून : -कोरोना वायरस की जंग में सामने आया अरोड़ा परिवार।( कमल अरोड़ा,  हरीश अरोड़ा)  चेयरमैन ( सांई इंस्टिट्यूट) देहरादून और उनके परिवार द्वारा सीएम फंड में जरूरतमंदों के लिए दी गई ₹1500000 की राशि।

electronics


कोरोना महामारी के खिलाफ सामूहिक लडाई लडने के लिए हर कोई आगे आ रहा है। राहत सहायता के लिए हर कोई मुख्यमंत्री सहायता कोष ( Chief Minister Relief Fund उत्तराखंड ) में राशि जमा करा रहा है। इसी मे अरोड़ा परिवार द्वारा जरूरतमंदों के लिए ₹1500000  रुपए राशि जमा की है। इस राशि का चैक कोष में जमा कराया गया है।
 कमल अरोड़ा जी और सांई कॉलेज के चेयरमैन  हरीश अरोड़ा जी ने कहा कि राज्य सरकार के साथ हरसंभव मदद करेंगे।  उन्होंने कहा कि अरोड़ा परिवार कई वर्षों से आपदा और अन्य घटनाओं के दौरान राज्य सरकार के साथ जनहित में कदम बढा रहा है। आगे भी समस्त अरोड़ा परिवार का कदम कदम पर साथ रहेगा।
घर पर रहे जागरूक रहें स्वस्थ रहें। हारेगा कोरोना जीतेगा भारत

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X