कोरोना ने तोड़े उत्तराखंड में पिछले सारे रिकॉर्ड आजतक के सबसे ज़्यादा मामले आए सामने-देखें पूरी खबर
कोरोना ने तोड़े उत्तराखंड में पिछले सारे रिकॉर्ड आजतक के सबसे ज़्यादा मामले आए सामने-देखें पूरी खबर
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस ने शनिवार को कहर मचाया। सारे रिकार्ड पीछे छोड़ते हुए शनिवार को एक दिन में रिकार्ड 501 मामले पॉजिटिव पाए गए। इस तरह उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के आकंड़ा 9000 पार कर गया।
बुधवार जो जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार शनिवार को 501 नए केस मिले। सबसे ज्यादा 172 केस हरिद्वार से जबकि 171 केस ऊधमसिंह नगर में पाए गए। नैनीताल में 85 जबकि देहरादून में 38 लोग पॉजिटिव पाए गए। पौड़ी से 9, पिथौरागढ़ से 3, रुद्रप्रयाग से 2, टिहरी से 4, और उत्तरकाशी से 5 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में 11 सेना के जवान भी शामिल हैं।
इस तहर कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 9402 पहुंच गई है। जिसमें सक्रिय केसों की संख्या 3283 है। शनिवार को 232 लोग ठीक हो चुके है, रिकवर मामलों की संख्या 5963 है। शनिवार को राज्य में 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई, अभी तक 117 लोगों मृत्यु हो चुकी है। उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन बढ़कर 459 हो गये है।