खाली जेबों में खाकी ने भरी खुशियां-जानिए पूरी खबर

0
शेयर करें
खाली जेबों में खाकी ने भरी खुशियां”
देहरादून

फाइल फोटो-मित्र पुलिस उत्तराखंड


लॉकडाउन में देहरादून में फंसे बिहार के लोगों के लिए जब घर जाने के लिए ट्रेन की व्यवस्था हुई तो कई लोगों के पास टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए Uttarakhand Police ने हाथ बढ़ाए। थाना कैंट स्थित गोविन्दगढ़ में 20 प्रवासी मजदूर ऐसे थे, जिनकी पैसे नहीं थे, पर घर जाने को बेताब ये लोग कैंट थाने के एसआई संजय मिश्र से मिले और उन्हें अपनी समस्या बताई, तो थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने आपस में पैसे एकत्र कर उनके लिए ट्रेन की टिकट खरीदी और उन्हें घर के लिए रवाना किया। इसी तरह नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में भी 09 लोग ट्रेन की टिकट खरीद पाने में अक्षम थे। उनके लिए एसआई दिलबर सिंह नेगी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने आपसी सहयोग से पैसे जुटाए और श्रमिकों को घर भेजा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X