खुशखबरी-आज प्रदेश भर में कोरना का कोई नया मामला नहीं आया-देखिए आज का हेल्थ बुलेटिन

0
शेयर करें
कोरोना को लेकर प्रदेश के लिए खुशखबरी

आज का स्वास्थ्य बुलेटिन


देहरादून-प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जातियों की वजह से कोरोना के लगातार मरीज बढते जा रहे थै। रविवार को जहां दो बंगाल के रहने वाले मजदूर थै।तो सोमवार को आजाद कॉलोनी में 2 मरीज मिलने पर प्रशासन ने कानूनी को सील कर दिया। पर मंगलवार के दिन उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर है की पूरे प्रदेश में 277 रिपोर्ट आई नेगेटिव ।आज प्रदेश में कोई नया मामला नहीं आया सामने प्रदेश में कुल 46मरीज जिनमें से 19 हो चुके बिल्कुल ठीक।आज एक व्यक्ति कोरोना से ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया
उत्तराखंड में कोरोना के अभी कुल 27 एक्टिव केस है,
अब तक 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अस्पताल से हो चुके डिस्चार्ज
देहरादून- 24, हरिद्वार-7, ऊधमसिंह नगर-4, अल्मोड़ा-एक, पौड़ी-एक, नैनीताल-9 मामले आ चुके है सामने
आज कुल 277 मरीजों की आई रिपोर्ट , सभी नेगेटिव
राज्य में 4061 लोगों के अबतक जांच के लिए भेजे जा चुके है सैंपल
जिसमे से अबतक 3445 मरीजों की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव
राज्य में 570 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी
543 मरीज हॉस्पिटल इसोलेशन में रखे गए है
63754 संदिग्ध मरीजों को किया गया है होम कॉरेन्टाइन
2101 को किया गया है इंस्टिट्यूशनल कॉरेन्टाइन

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X