June 6, 2023


खेत में बंदर भगाने गई महिला को गुलदार ने किया घायल

शेयर करें


रामनगर- उत्तराखण्ड में गुलदार का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है और रोज कहीं न कहीं गुलदार के हमले की खबर सामने आ रही है.. वहीं आज सुबह कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की झिरना रेंज के समीप रहने वाली लक्ष्मी देवी अपने खेत में बंदरों को भगा रही थी… इसी बीच अचानक एक गुलदार ने खेत में आकर इस महिला पर हमला बोलते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला के शोर मचाने पर आसपास में कुछ महिलाएं लकड़ी काट रही थी जो महिला की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने शोर मचाया तो गुलदार लक्ष्मी देवी को लहूलुहान कर जंगल की ओर भाग गया। घटना के बाद इलाके में दहशत बनी हुई है वहीं घायल महिला को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X