गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने किया संदीप रावत के गीत संग्रह तू हिटदी जा गीत संग्रह का विमोचन

0
शेयर करें

 प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी जी के आवास में ,तू हिटदि जा ,गीत संग्रह पुस्तक का विमोचन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर में नरेंद्र सिंह नेगी जी भी शामिल रहे

(कुलदीप सिंह बिष्ट पौड़ी)



प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि संदीप रावत लगातार गढ़वाली लेखन,बोली भाषा के संरक्षण में कार्य कर रहे हैं और आज उनके द्वारा लिखी गई ” तू हिटदि जा ” गीतसंग्रह पुस्तक का विमोचन किया गया संदीप जैसे लोग पहाड़ की भाषा और पहाड़ की संस्कृति को बचाने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं, प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि संदीप रावत लगातार गढ़वाली लेखन,बोली भाषा के संरक्षण में कार्य कर रहे हैं और आज उनके द्वारा लिखी गई ” तू हिटदि जा ” गीतसंग्रह पुस्तक का विमोचन किया गया संदीप जैसे लोग पहाड़ की भाषा और पहाड़ की संस्कृति को बचाने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं उससे संभवत हम अपनी गढ़वाली बोली भाषा को बचाने में कामयाब हो पाएंगे वहीं पुस्तक के लेखक संदीप रावत बताते हैं कि वह लंबे समय से कविताएं और गीतों को लिख रहे हैं और उनके द्वारा लिखी गयी प्रार्थनाओं को सरकारी विद्यालयों में गाया जाता है जिससे बच्चे सीधे अपनी भाषा से जुड़ रहे है और उन्हें उम्मीद है कि जो पुस्तक लिखी है वह लोगों को पसंद आएगी और गढ़वाली बोली भाषा के संरक्षण में वह हमेशा प्रयासरत रहेंगे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X