गुरूवार को फिर पकड़ी कोरोना ने रफ्तार-कुल कितने कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले कितने हुए रिकवर कितनों की हुई मौत-देखें पूरी खबर

देहरादून: सावधान प्रदेश में लगातार बढ़ रहा कोरोना, आज प्रदेश में 298 नए मरीज मिले, जिससे अब प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8552 पहुंच गया है। जबकि मरीज 5427 अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। वंही 2989 केस अभी भी एक्टिव हैं। जबकि मौत का आंकड़ा भी 98 हो गया है।
आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मरीजों की संख्या
अल्मोड़ा- 5
देहरादून – 68
हरिद्वार – 38
नैनीताल – 33
पौड़ी- 2
पिथौरागढ़- 2
रुद्रप्रयाग-
उत्तरकाशी- 34
चमोली- 9
टिहरी- 30
यूएस नगर- 56
बागेश्वर- 21
कोरोना मरीज मिले हैं।
रैबार पहाड़ का आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।