गैरसैंण के भूमिधर बने सीएम त्रिवेन्द्र रावत-गैरसैंण पर त्रिवेन्द्र का मास्टर स्ट्रोक

1
शेयर करें

गैरसैंण  के भूमिधर बने सीएम त्रिवेन्द्र रावत-गैरसैंण पर त्रिवेन्द्र का मास्टर स्ट्रोक



 गैरसैंण-मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत गैरसैंण के भूमिधर बन गये हैं। यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने ट्वीटर और फेसबुक के माध्यम से दी है। मुख्यमंत्री ने रिवर्स पलायन का बङा संदेश देते हुए  कहा कि “गैरसैंण जनभावनाओं का प्रतीक है। गैरसैंण हर उत्तराखंडी के दिल में बसता है। लोकतंत्र में जनभावनाएं सर्वोपरि होती हैं। गैरसैंण के रास्ते ही समूचे उत्तराखण्ड का विकास किया जा सकता है। सबसे पहले जनप्रतिनिधियों को ही रिवर्स पलायन करना होगा। रिवर्स पलायन से ही सुधरेगी पहाड़ों की तस्वीर और तकदीर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मैं भी गैरसैंण का विधिवत भूमिधर बन गया हूँ।“

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार उत्तराखंड में स्वरोज़गार को बढ़ावा दे रही है। हम अपने युवा को स्वरोज़गार की राह पर ले जाने को कृतसंकल्प हैं और ऐसा करने से पहाड़ बसेगा। राज्य सरकार ने  पूरी ईमानदारी से उत्तराखंड को उसके प्राकृतिक स्वरूप की तरफ़ ले जाने और प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए कार्य किया है और यह प्रक्रिया आगे और गति पकड़ेगी।हमारी सरकार पुरानी धारणाएँ तोड़ने की कोशिश कर रही है-हम स्वरोज़गार को विकास का माध्यम बना रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने घी संक्रांति के पावन अवसर पर उत्तराखंडवासियों से अनुरोध कि सभी अपने अपने गाँवों की तरफ़ रूख करेंगे और वहां के अपने घरों का बेहतर रख-रखाव करेंगे।

About Post Author

1 thought on “गैरसैंण के भूमिधर बने सीएम त्रिवेन्द्र रावत-गैरसैंण पर त्रिवेन्द्र का मास्टर स्ट्रोक

  1. माननीय मुख्यमंत्री जी आपका बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं और आप से अब ओर उम्मिद हमारी जाग चुकी है आप अपने ही कार्यकाल में हम को पहाड़ की राजधानी गैरसेण हम को दे देंगे आप राज्य के हितों मैं बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X