ग्राम सभा बूंगा से वीर काटल के सोरभ बने सेना में उत्तराखंड के गौरव-देखें पूरी खबर

0
शेयर करें
बूंगा गांव के सोरभ बने सेना में उत्तराखंड के गौरव-देखें पूरी खबर
रैबार पहाड़

सोरभ भट्ट सेना में अफसर

 देश को कई सैनिक देने वाली ग्राम सभा बूंगा के लिये 13 जून 2020  गौरवान्वित पल लेकर आया जब उसकी माटी के सपूत ग्राम बूंगा के वीर काटल के  रंगी प्रसाद भट्ट के पूत्र सौरभ भट्ट 4
साल के कठिन सैन्य प्रशिक्षण के बाद भारतीय सेना मे युवा सैन्यधिकारी के रुप मे बतौर लैप्टीनेंट शामिल हुये सौरभ के सैन्यधिकारी बनने पर समस्त क्षेत्र पंचायत बूंगा समेत समस्त क्षेत्र मे हर्ष की लहर है बचपन से ही पढाई मे मेधावी रहे सौरभ का सपना बचपन से ही सेना मे जाकर देश की सेवा करना था जो आज सफल हुआ



कोरोना के कारण भारतीय सैन्य अकादमी के पासिंग आउट परेड का ये पहला पल था कि माता पिता अपने जैंटलमेन कैडेट पूत्र के कंधो पर सितारे सजाने न पहुंच सके ओर माता पिता की जगह सेना के उच्च अधिकारियों ने कैडेटों के कंधो पर सितारे लगाये 
सौरभ के पिता के अनुसार सौरभ की प्रारंम्भिक परीक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल राजस्थान गंगा नगर मे कक्षा एक से बारहवीं तक हुयी! दसवीं व बारहवीं की परीक्षा मे सौरभ ने जिले मे प्रथम स्थान हांसिल कर ख्याति प्राप्त करी थी सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा दादी नाना नानी ताऊ चाचा अपने गुरुजनों समेत अपने गांव की माटी को दिया 

क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट ने बताया कि ये क्षेत्र के लिये बहुत ही गर्व व फक्र की बात है ओर सौरभ को समस्त क्षेत्र पंचायत व यमकेस्वर पूर्व सैनिक संगठन की ओर से बधाई देते हुये सुदेश भट्ट ने कहा कि गांव व क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले सौरभ भट्ट जैसे युवा सैन्यधिकारी का क्षेत्र पंचायत बूंगा की ओर से भब्य स्वागत किया जायेगा

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X