घनसाली में कोरोना की मार 31 तक बंद घनसाली चमियाला बाजार-देखिए पूरी खबर
घनसाली में कोरोना की मार 31 तक बंद घनसाली चमियाला बाजार- ओम रमोला की रिपोर्ट![]() ![]() |
फाइल फोटो-घनसाली बाजार |
घनसाली- जनपद टिहरी गढ़वाल तेजी से कोरोना अपने पैर पसार रहा है बिते दिनों प्रवासियों को लौटने के बाद घन साली क्षेत्र में चमियाला में भी कोरोना के मरीज मिले जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।
नरेंद्र डंगवाल, अध्यक्ष, व्यापार मंडल
आपको बता दें कि घनसाली के चमियाला क्षेत्र में मुम्बई महाराष्ट्र से लौटे 6प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए घनसाली, चमियाला व्यापार मंडल ने आज 31मई तक सम्पूर्ण बाजार को बंद करने का ऐलान किया है। जिससे कोरोना पर काबू पाये जा सके और लोग सुरक्षित रहें।