चमोली जिले की देवकी भंडारी ने कोरोना से जंग लडने के लिए दिए पीएम फंड में दस लाख-हर जगह हो रही वाही वाही
कोरोना वैश्विक संकट के इस दौर में भारत माँ की इस दानवीर रत्न को, इनके समर्पण भाव को मैं शत शत नमन करता हूँ।
मुझे इसके साथ ही साथ यह भी ज्ञात हुआ है कि हमारी इस माता ने एक पुत्र को भी गोद लिया है और जिसका पूरा भरण-पोषण का खर्चा वह स्वयं वहन करती है और आज इनका ये पुत्र बीटेक में स्नातक की उपाधि प्राप्त कर चुका है।
आपको बताते चलें कि 60 वर्षीय देवकी भंडारी जिनकी कि कोई संतान नहीं है । पति रेशम विभाग में थे पर कुछ समय पूर्व उनकी भी मृत्यु हो गयी ।
आपको बताते चले कि देवकी देवी ने पूर्व में एक गरीब मेधावी छात्र को पढ़ाने में भी मदद की । देवकी देवी के पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे ।
संघर्षों में जीवन जीने के बाद जो पाई पाई उन्होंने बुढ़ापे के लिए जमा की थी वो उन्होंने खुशी खुशी पीएम रिलीफ फंड में जमा करवा दी है ।
देवकी बताती हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से प्रभावित होकर उन्होंने ये निर्णय लिया है।
देवकी देवी के इन प्रयासों की चारो तरफ चर्चाएं हो रही है । और हों भी क्यों न ,क्योंकि इसके लिए एक बड़ा दिल चाहिए ।
देवकी देवी देश के सभी लोगो के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं ।
ऐसा महान कार्य करके देवकी देवी ने इतिहास रच दिया है ।