आयुष रक्षा किट बांटी
रामरतन सिंह/जखोली विकासखंड जखोली के अन्तर्गत मुख्य बाजार चिरबटिया मे रूद्रप्रयाग और टिहरी जनपद सीमा के मध्य मे लगे बैरियर जो कि 22 मार्च से लगे लाँक डाऊन के चलते कोविड – 19 कोरोना जैसे महामारी चिरबटिया मे दोनो जनपदो के पुलिस फोर्स सहित डाक्टर, फारमेसिस्ट तैनात किये गये थे, आज लगातार आठ महीने से कर्मचारियों के द्वारा रात दिन एक करके बैरियर पर अपनी सेवाएं दे रहे है।11सितंबर को संक्रमण के चलते राजकीय एलोपैथिक आयुष विंग ठेला नैलचामी के आयुष फार्मासिस्ट विपेन्द्र गोदियाल द्वारा चिरबटियां बैरियर पर कोरोना ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों एवं पुलिस कर्मियों को आयुष रक्षा किट वितरित किये गये। इस अवसर आयुष फार्मासिस्ट विपेन्द्र गोदियाल ने विश्व व्यापी महामारी कोविड – 19 संक्रमण से रोकथाम व बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कारगर औषधि बताते हुए आम जनमानस के लिए स्वास्थ्यवर्धक बताया। कार्यक्रम में चिरबटियां बैरियर पर तैनात आयुष फार्मासिस्ट नीरज गौड,फार्मासिस्ट गणेश कोठियाल,नागेन्द्र पंवार,बीएस चौहान,सुरक्षा कर्मी संजीव,शिव कुमार,पंचम सिंह मेहरा आदि मौजूद थे।