July 27, 2024

जनपद रुद्रप्रयाग मे भाजपा मंडल ने किया गांधी जंयती पर महापुरुषों को याद

0
शेयर करें

 रामरतन सिह पवांर/जखोली——

electronics

जनपद रुद्रप्रयाग मे भाजपा मंडल ने किया गांधी जंयती

पर महापुरुषों को याद



 आज भाजपा जिलाध्यक्ष  दिनेश उनियाल  ,जिला प्रभारी  अनिल शाही  के आह्वान पर जनपद के सभी मंडलो में राष्ट्रपिता महात्माँ गांधी जी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री  की जयंती पर राष्ट्र ध्वज फहरा कर  राष्ट्रगान किया गया । एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर विचार गोष्ठी का आयोजन कर प्रत्येक मंडल में जिला संगठन द्वारा चयनित मुख्य वक्ताओं द्वारा स्वच्छता एवं आत्म निर्भर भारत पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । तदपरान्त रामपुर तिराहा कांड की 26 वी वर्षगांठ पर उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले अमर  शहीदों को भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके बाद स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत प्रवासियों को सम्मानित किया गया तथा मास्क वितरण भी किए गए । कार्यक्रम जिले के समस्त   मंडलो के सभी बूथों पर भी किये गए ।  इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने कहा राष्ट्र बापू स्वदेशी , खादी ,  स्वावलंबी ,सादगी एवं स्वछता के हिमायती थे । वही जय जवान जय किसान के प्रणेता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने सादगी , देश भक्ति  ओर ईमानदारी की मिसाल  कायम की । विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिह चौधरी  ने रुद्रप्रयाग मुख्यालय में पूर्व जिलाअध्यक्ष  विजय कप्रवान,   रुद्रप्रयाग नगर  मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत , सुनील नौटियाल, अजय सेमवाल, पंकज  कपरवान , दिगम्बर रमलवान,अरुण कपरवान, चंद्रमोहन सेमवाल ,शालिनी गोस्वामी आदि सभी   पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । इस अवसर पर विधायक रुद्रप्रयाग  भारत सिह चौधरी ने कहा सत्य ,अहिंसा ,शांति और सदभावना ,के प्रतीक राष्ट्र पिता महात्मा गांधी  के स्वदेशी ओर स्वराज के विचारों को ही गांधीवादी समाजवाद कहते है । भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के दिन मुम्बई अधिवेशन ने स्व. अटल बिहारी बाजपेई जी ने कहा था कि हम महात्मा गांधी की राष्ट्रवादी विचारों को लेकर चलेंगे ।  गांधी जी ने स्वच्छता ,  स्वदेशी , आर्थिकी समाजवाद का संदेश दिया था । हम गाँन्धी  के सपनो का भारत चला रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी   देश मे एक जागृति के रूप में  काम कर रहे हैं ।  वही  चौधरी  ने कहा कि शास्त्री जी मातृभूमि में एक सच्चे सिपाही थे जिन्होंने स्वयं से अधिक देश को प्रेम किया और उसी के लिए पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया उनके उच्च विचार एक नैतिक मूल्य हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। वही कार्यक्रम के जिला संयोजक  कमल रावत ने गुप्तकाशी मंडल में मंडल अध्यक्ष विनोद देवशाली, आशुतोष किमोठी , विपिन सेमवाल आदि पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ के साथ प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम में सभी मंडल अध्यक्षो सुरेन्द्र जोशी,विनोद देवशाली,   गम्भीर बिष्ट, सुरेन्द्र रावत,गजपाल रावत, अमित रावत, सुभाष पुरोहित, बृजमोहन नेगी, जगदीश नेगी, मेहरवान सिंह रावत, जे पी सकलानी ने अपने अपने मंडलो में जिला संगठन द्वारा चयनित मुख्य वक्ताओ  सहित अपने-अपने मंडलों में प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम में  जिला महामंत्री विक्रम कण्डारी , अनूप सेमवाल , पूर्व विधायक आशा नोटियाल, भाजपा के वरिष्ठ वाचस्पति सेमवाल ,अशोक खत्री, शकुंतला जगवाण ,महावीर पवार, भारत भूषण भट्ट, दरमियान जख्वाल , विपिन सेमवाल, घनश्याम पुरोहित जीत सिंह मेवाल, घनानंद मैठानी ,,दीपराज बंगारी , राय सिंह राणा , चिरंजीवी प्रसाद सेमवाल,  प्रह्लाद गुसाई , शशि नौटियाल,  रीना अग्रवाल ,सुमन जमलोकी ,दर्शनी पंवार ,ओम प्रकाश बहुगुणा, कपूर सिंह रावत,जयन्ती प्रसाद कुर्माचली, विजय जमलोकी,  श्री कृष्ण सेमवाल,  अंजना रावत, रजनी देवी, बीना देवी, शैलेन्द्र भण्डारी,प्रेम सिंह बिष्ट,  कुलदीप काला,  जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल ,बुद्धिबल्लभ थपलियाल व भाजपा के जिला मिडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्तवाल सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थि रहे

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X