जन्माष्टमी के दिन कोरोना ने मचाया तांडव-देखें आज का हेल्थ बुलेटिन
देहरादून: प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। कुुुछ समय पहले स्थिति में सुधार आने लग गया था लेकिन अब स्थिति चिंताजनक होती जा रही है।
आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलिटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना के 411 नए मामले आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों का अब तक का आंकड़ा 10432 पहुंच गया है।
बता दें, अभी तक प्रदेश में 10432 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 6470 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
वंही 3787 केस अभी भी एक्टिव हैं। जबकि मौत का आंकड़ा भी 136 हो गया है।
आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार
आज मिले हरिद्वार 143, अल्मोड़ा में 36, चंपावत में 8, देहरादून में 82, नैनीताल में 49, पौड़ी में 9, रुद्रप्रयाग में तीन,टिहरी में 39, ऊधमसिंह नगर में 32 और उत्तरकाशी में 10 मामले सामने आए हैं।
रैबार पहाड़ का आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।