जिनका कोई नहीं उनके हम है यारों”- भावुक वीडियो जिसको देखकर आपका दिल भी पसीज जायेगा

“जिनका कोई नहीं उनके हम है यारों”


electronics
 

                     (देखें वीडियो)

  • मित्र पुलिस को  सैल्यूट
  • कोरोना संकट में देवदूत बन रही मित्र पुलिस
  • पुलिस का सहयोग करें
  • कोरोना से निपटने के लिए तत्पर मित्र पुलिस


पिथौरागढ़-कोरोना संकट में लॉकडाउन के दौरान Uttarakhand PoliceUttarakhand Police जरूरतमंदों की हमदर्द बनकर सामने आयी है। पिथौरागढ़ में घुनसेरा गांव निवासी एक बुजुर्ग महिला ने  प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि वह घर पर अकेली रहती है और घर पर खाने के लिए कुछ भी नहीं है। साथ ही घर के मरम्मत कराने की बात कही तो उन्होंने महिला को आश्वस्त किया और कहा कि अपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है आपके घर की मरम्मत हम कराएंगे और खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराएंगे। SI हरजीत सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम बुजुर्ग के घर पहुंची और घर की छत पर तिरपाल लगाई। साथ ही खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते हुए भविष्य में भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। बुजुर्ग महिला ने पुलिसकर्मियों को खूब आशीष दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *