नई टिहरी -कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट मंगेश घिल्डियाल ने तहसील कंडिसोड के ग्राम क्यूलागी को पूर्णतः क्लस्टर कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए सीलबंद कर दिया है। गांव में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा अन्य बाहरी व्यक्तियों के लिए आवागमन पर अग्रिम आदेशो तक पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
गौरतलब हो की उक्त गांव के एक 38 वर्षीय व्यक्ति जो कि 18 मई को मुम्बई से चले, 19 मई को पूर्णानंद इंटर कॉलेज मुनिकीरेती पहुंचे व 20 मई को अपने गांव क्यूलागी पहुंचे जहाँ पर उनको होम कॉरेन्टीन किया गया। संबंधित व्यक्ति/प्रवासी का 24 मई को कोविड-19 संक्रमण की जांच हेतु सेम्पल लिया गया, जो कि 29 मई को आयी जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए।