झाड़ियों में मिला पुजारी का आधा शव

0
शेयर करें

 झाड़ियों में मिला पुजारी का आधा शव

(कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी)




पौड़ी -विकासखंड कल्जीखाल में थापला ग्राम पंचायत के कांसदेव माहदेव मंदिर पुजारी का अधखाया शव मंदिर के समीप झाड़ियों में मिला है। ग्रामीणें ने जंगली जानवर के हमले की आशंका जताई है। वन विभाग का कहना है कि विभाग व राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। घटना स्थल व शव का परीक्षण कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

ग्राम पंचायत थापला में स्थित कांसदेव महादेव मंदिर के पुजारी रामप्रसाद का शव अधखायी स्थिति में मंदिर के ही समीप झाड़ियों में ग्रामीणों को मिला है। ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने बताया कि राम प्रसाद कई वर्षो से गांव के समीप स्थित कांसदेव महादेव मंदिर में पूर्जा अर्चना का कार्य करता था। पिछले तीन दिनों से मंदिर से घंटी आवाज नहीं आ रही थी, साथ ही मंदिर का लाउडस्पीकर भी नहीं बजाया जा रहा था। ग्रामीणों को शंका हुई तो ग्रामीण पुजारी राम प्रसाद को देखने के लिए मंदिर पहुंचे। यहां पुजारी के न मिलने पर ग्रामीणों ने तलाश शुरू की। जिस पर मंदिर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में पुजारी कर शव अधखायी स्थिति में मिला। डांगी ने बताया की शव की स्थिति से लग रहा है कि पुजारी पर किसी जंगली जानवर ने हमला किया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व व वन विभाग को भी दी। वन क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। घटना स्थल व शव का निरीक्षण करने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X