देहरादून: उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना ने एक बार फिर कहर बरपाया। सबसे ज्यादा तबाही टिहरी जिले में हुई। 9 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में 49 लोगों के कोरोना की पुष्टि की गई है, जिनमें से 14 देहरादून से, तीन हरिद्वार से, दो बागेश्वर से, 29 टिहरी से और एक उत्तरकाशी से है।
इसके बाद, राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव केस 1537 हो गए हैं, जबकि डिस्चार्ज की संख्या बढ़ाकर 755 कर दी गई है। दोपहर 2:00 बजे तक, उत्तराखंड में 77 नए मामले आ चुके हैं, कुल मिलाकर मंगलवार को 126 मामले सामने आए हैं।