टिहरी डीएम मंगेश ने की जिला सभागार में जरुरी प्रेसवार्ता -देखें पूरी खबर

नई टिहरी : 

electronics



आज जिला सभागार में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कोविड को लेकर प्रेस सभा आयोजित की उन्होने प्रेस वार्ता में बताया कि अब तक  377 केस रिपोर्ट किये गये हैं ၊ जिनमें अब तक  315  पेशेंट को डिस्चार्ज किया जा चुका है साथ ही कुछ लोगों को सात दिन के संस्थागत क्वारेंटीन में रखा गया है ၊
उन्होने बताया कि अभी जिले में  62 केस एक्टिव हैं ၊ अब तक 3730  सैम्पल भेजे जा चुके हैं ၊ 
 जिनमें   2686 केस नेगेटिव आये हैं और 401  केस ऐसे हैं जो पेन्डिंग हैं ၊जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की बीस टीमें गठित की गई है जो कंटेनमेंट जोन में घरों में सर्विलांस का कार्य करेगी 70 के आसपास टीम को घर आवंटित किये गये हैं जो घरों में निगरानी रखेगी कि बाहर से कोई संदेहजनक केस यदि आये तो उसकी रिपोर्ट दी जायेगी ၊ जिलाधिकारी ने बताया  कि अभी तक ऐसा कोई भी संदेहप्रद केस टीम को नही मिला जिसमें खांसी , जुकाम के लक्षण हों ၊उन्होने बताया कि जिला अस्पताल टिहरी व देवप्रयाग अस्पताल में ओपीडी चालू है ၊जिलाधिकारी ने कोविड से निपटने की तैयारियों को लेकर बताया कि ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने का भी हमने प्रयास किया है ၊ अभी तक कोटी और सुरसिंगधार सहित अन्य जगहों पर एक हजार बेड के आइसोलेशन वार्ड हमारे द्वारा बनाये गये हैं। 
नरेन्द्रनगर में 80 से बढ़ाकर ऑक्सीजन बेड 250 तक किये जा रहे हैं ၊साथ ही क्वारेंटीन सेंटर में बिजली की ब्यवस्था सहित प्रधानों के खातों में दस हजार की धनराशि डाली गई है ၊ प्रवासियों के स्वरोजगार को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होने कहा कि जुलाई – अगस्त  तक हम योजनाओं पर काम करना शुरू कर देंगे ၊ उन्होने कहा कि  प्रवासियों के लिए मुर्गीपालन , जड़ी-बूटी उत्पादन , सब्जी उत्पादन , फल उत्पादन , मछली पालन के लिए स्वरोजगार से जुड़े हुये विभागों को जिला योजना से 40 प्रतिशत धनराशि आवंटित की जायेगी ၊
कहा कि कोविड को लेकर प्रशासन सजगता से कार्य कर रहा है इसलिए लोगों को डरने की आवश्यकता नही है और ना ही भ्रमित होने की जरूरत है ၊

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *