डीएम मंगेश ने किया कलेक्ट्रेट पहुंचकर समस्त पटलों का औचक निरीक्षण
नई टिहरी- जिलाधिकारी ने आज प्रातः कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यालय के समस्त पटलो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित पटल के प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पटलों पर कार्य व्यवस्थित तरीके से हो, अभिलेखों का रखरखाव एवं इंडेक्सिंग प्रॉपर तरीके किये जाने हेतु मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को नियमित निरीक्षण/समीक्षा के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने एआरके सेक्शन में आने वाली डाक एवं उसके निस्तारण हेतु पटल प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा न्यायालय कक्ष में औरफर्नीचर लगाने, समाधान पोर्टल कक्ष में नए फर्नीचर वह कंप्यूटर स्थापित करने, कंप्लेंट सेल को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी ने नजारत कक्ष, संग्रह अनुभाग, फौजदारी सेक्शन, ई-डिस्ट्रिक्ट, प्राधिकरण लिपिक आदि पटलों का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पटलवार तैनात अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों से संबंधी विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सीआरए पुष्कर सिंह नेगी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नजारत चंद्र सिंह राणा, मुख्य व्यक्ति के सहायक कुशाल सिंह रावत रावत आदि उपस्थित थे।
Very Good job sir we have very Proud feel Right Now