डॉ.पंवार के अथक प्रयास से चौमासी से निवत्तर तक पहुंचेगी सड़क(दीपक कैन्तुरा)
|
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के औद्योगिक सलाहकार डॉ.के.एस.पंवार |
रुद्रप्रयाग-केदारनाथ विधान सभा के सीमांत गांव चौमासी से निवत्तर तक मोटर मार्ग का निर्माण द्वितीय चरण की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है।
|
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के औद्योगिक सलाहकार डॉ पंवार द्वारा लिखा गया पत्र |
इस मार्ग की काफी समय से बेहद जरुरत महसूस की जा रही थी ।
|
शासन द्वारा मोटर मार्ग के लिए स्वीकृति पत्र |
इस बारे में मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार डॉ.के एस पंवार ने लोकनिर्माण विभाग को एक पत्र भी लिखा था विभाग ने उनके पत्र का संज्ञान लेते हुए अब सीमांत गांव चौमासी से निवत्तर तक अब शासन से इस मोटर मार्ग की दूसरे चरण की स्वीकृती मिली है। मोटर मार्ग की स्वीकृति मिलने पर सभी क्षेत्रवासियों ने डॉ के एस पंवार का आभार व्यक्त किया।