तेज पानी में बहते हुए युवक को कैसे बचाया-देखें भंयकर वीडियो
पानी के तेज बहाव में बहे युवक को बचाया
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी ब्लॉक के बल्थी गांव के दो सगे भाई अनिल जोशी उम्र 36 वर्ष व उसका बड़ा भाई आईटीबीपी में तैनात कैलाश जोशी उम्र 40 साल घर से बंगापानी की ओर जा रहे थे, तभी
(देखें भंयकर वीडियो)
जौलगाड़ के तेज बहाव में उनकी मोटरसाइकल बह गई, वहां तैनात एसडीआरएफ व स्थानीय पुलिस ने अनिल को बचा लिया । कैलाश जोशी की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई।