तो क्या होगा इस बार पौड़ी में रामलीला का आयोजन -जानने के लिए पूरी खबर देखें

तो क्या होगी इस बार पौड़ी में रामलीला-जानने के लिए पूरी खबर देखें 

electronics

(कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी)



पौड़ी- पौड़ी में पिछले 119 सालों से चली आ रही रामलीला का मंचन इस साल नहीं किया जायेगा ऐसा 119 सालों में पहली बार हुआ है जब रामलीला का मंचन न कराने का फैसला रामलीला मंचन कमेटी ने लिया हो जबकि हर साल रामलीला का मंचन होने से पूरा रामलीला मैदान ही दर्शको की भीड  से खचाखच भरा रहता था जिसमें रामलला सीता मया और अन्य सभी पात्रों के मनमोहन प्रस्तुति ही दर्शको को रामलीला मैदान खींच लाती थी लेकिन इस साल कोरोना के बढते प्रकोप के कारण रामलीला को स्थगित करना ही रामलीला मंचन कमेटी ने उचित समझा है रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों ने सर्वसहमति से इस फैसले को लिया है और उम्मीद जताई है कि रामलला इस महामारी से जल्द ही संसार को निजात दिलायेंगे, हालांकि इस बीच रामलीला कमेटी के अध्यक्ष उमाचरण बढथ्वाल ने बताया कि नवरात्रि के शुरूवाती दिन से रामलीला मैदान में एक घंटे के आरती करवाई जायेगी जिसमें भी सीमित सदस्य ही इस आरती को शामिल हो पायेंगे। बाकी आम जन को इस बार की रामलीला से महरूम रखा गया है, जिसके मद्देनजर लोगों में भी खांसी मायूसी देखने को मिल रही है यह पहला अवसर होगा जब पौड़ी की सुप्रसिद्ध रामलीला 119 सालों में पहली बार विराम लेगी। जनपद के ग्रामीण इलाकों में होनी वाली रामलीला भी इस वर्ष स्थगित कर दी गयी है। ग्रामीणों का कहना कोरोना काल के इस दौर के बाद अगले वर्ष भव्य रूप में रामलीला का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *