July 27, 2024

त्रिवेंद्र कैबिनेट के इन प्रस्तावों पर लगी मुहर-देखें किन किन प्रस्तावों पर लगी मुहर

0
शेयर करें

 

देहरादून


त्रिवेंद्र कैबिनेट की अहम बैठक खत्म



शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक दे रहे जानकारी


कैबिनेट में कुल 14 प्रस्ताव रखे गए


जिसमें से एक प्रस्ताव को अगली कैबिनेट के लिए किया गया ट्रांसफर।


मुख्य न्यायाधीश के सेवक भत्ते को 10,000 से बढ़ाकर किया गया 15000 रुपये


न्यायाधीश के सेवक भत्ते को बढ़ाकर 12000 किया गया है।


हेमवती नंदन चिकित्सा विश्वविद्यालय की नियमावली में किया गया संशोधन कुलपति की कॉल सीमा की गई 70 वर्ष


ज़मीदारी उन्मूलन के लिए सरकार लाई अध्यादेश।जमीन को 143 कराने की आवश्यकता नही।


देहरादून में वर्ग 4 की भूमि पर सरकार लाई संशोधन प्रस्ताव।


जौनसार भाबर को भी प्रदेश के दूसरे जगहों के अनुसार किया गया।


ऋषिकेश एम्स के पास 1.43हेक्टेयर जमीन न्यास को दी जाएगी।


भाउराव देवरस निराज निराला नगर लखनऊ। को भारत सरकार लेगी फैसला।


उत्तराखंड विधानसभा का 23, 24 ,25 सितंबर को सत्र


देहरादून में किया जाएगा आहूत कैबिनेट ने निर्णय लिया


जमरानी बांध को लेकर कैबिनेट ने लिया निर्णय सिंचाई को लेकर किया जाएगा समझौता

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X