थलीसैंण स्वयम सहायता समूह ने तैयार किए 18395 मास्क

0
शेयर करें
रैबार पहाड़ का ब्यूरो

थलीसैंण स्वयम सहायता समूह ने तैयार किए 18395 मास्क



पौड़ी -राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विकासखंड थलीसैंण मै गठित स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए सूती कपड़े से बने मास्क तैयार किये जा रहे हैं अब तक इन समूहों द्वारा 18395 मास्क तैयार कर 16989 मास्क का वितरण तहसील कार्यालय, बाल विकास कार्यालय, स्थानीय समाज सेवको व स्थानीय बाजार में किया है। मास्क मूल्य ₹20/मास्क रखा गया है जिससे समूहों की सदस्य कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में साइलेंट सोल्जर की भूमिका तो निभा ही रही है साथ ही ग्रामीण महिलाओं को रोजगार का अवसर भी उपलब्ध हो रहा है. इसके लिए जनपद स्तर पर श्री सुनील कुमार अपर परियोजना निदेशक डीआरडीए पौड़ी द्वारा मार्गदर्शन किया जा रहा है और विकासखण्ड स्तर पर एनआरएलएम ब्लॉक मिशन प्रबन्धक योगेश गौड़, डी ई ओ राहुल खंकरियाल, ग्रा० वि ० अधि ० हेमंत पोखरियाल सीआरपी लक्ष्मी नौडियाल पीआरपी एन० राजू द्वारा समूहों को मास्क हेतु कपड़ा,  तकनीकी सहयोग के साथ स्थानीय डिमांड संग्रहित कर वितरण में सहयोग किया जा रहा है!

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X