थाती बड़मा मैं खुशी की लहर”-देखें पूरी खबर

“थाती बड़मा मैं  खुशी की लहर”

electronics


  बहुप्रतीक्षित स्वीकृति थाती बड़मा घंडियाल मन्दिर चार किलोमीटर  मोटर मार्ग पी.एम.जी.एस.वाई  के अन्तर्गत आज विधिवत विजयनगर -तैला मोटर मार्ग से  मयाली गुप्तकाशी राज्य मोटर मार्ग पे लिंक होने से समस्त बड़मा पट्टी मैं खुशी की लहर दौड़ रही है !विदित हो कि बड़मा पट्टी के साथ सिलगढ़,फुटगढ़,बांगर पट्टी की जनता को उक्त मार्ग के निर्माण से सहुलियत मिलनी तय है  !इधर पट्टी बड़मा विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री कालीचरण रावत ने खुशी जाहिर करते हुये बताया कि बड़मा पट्टी की लगभग 30000हजार की आबादी के साथ-साथ पट्टी सिलगढ़ ,फुटगढ़, बांगर.की जनता को यातायात आगमन मैं वित्तीय आर्थिक बौझ के साथ-साथ समय की भी भारी बचत होगी ,कालीचरण रावत ने बताया  कि पट्टी बड़मा के ग्राम थाती बड़मा,मुन्नादेवल,धरियांज, जखोली, बाँध,किरोड़ा,उत्तर्सू,डंगवाल गाँव सहित डेड दर्जन गाँवों को अब जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग की दूरी मात्र 30किलोमीटर रह जायेगी!जबकि पूर्व.मैं यह दूरी 45से50किलोमीटर के.लगभग थी !विजयनगर-तैला मोटर मार्ग से थाती बड़मा -घंडियाल मन्दिर थाती, मोटर मार्ग भविष्य मैं निर्माणाधीन सैनिक स्कूल थाती दिग्धार ,प्रसिद्ध मुनेश्वर मन्दिर मुन्नादेवल को भी जोड़ते हुये प्रसिद्ध घंडियाल मन्दिर थाती बड़मा, सिद्दपीठ दुणगैरा मन्दिर जखोली,. चंण्डिका मन्दिर किरोड़ा आने वाले भक्तों के साथ प्राकृतिक झील तालू झील  धंरियाज आने वाले प्रर्यटकों के लिए भी यातायात की सहूलियत होगी इस मौके पे कालीचरण रावत ने कौशल विकासअखबार का धन्यवाद व्यक्त किया कि समय समय पे उक्त मोटर मार्ग को जनहित मैं विजयनगर-तैला मोटर मार्ग के मयाली-गुप्तकाशी राज्य मार्ग पे लिंक करने की मांग को शासन-प्रशासन के संज्ञान मैं लाने का स्वर्णिम प्रयास किया, इस मौके पे क्षेत्रीय जनता ने सड़क काट रहे ए.क्लास ठेकेदार श्री सूरत सिहं राणा सहित ठेकेदार श्री जसपाल पंवार का गर्मजोशी से सड़क मयाली-गुप्तकाशी पे लिंक होते ही माल्यार्पण किया जिस मौके पे ग्राम प्रधान थाती बड़मा ज्योति देवी, कालीचरण रावत,उम्मेद सिंह डा.नरबीर सिहं, पूर्व.क्षेत्र पंचायत सदस्य शुखदेव सिहं अमित रौथाण, त्रिपन रौथाण,शर्मा नन्द मैठाणी, रमेश मैठाणी, महेन्द्र रौथाण, प्रेम सिंह ,संजय मैठाणी, विनोद मैठाणी, कर्ण सिंह रावत,धर्मेन्द्र रावत हरेन्द्र सिहं, मनमोहन रौथाण,राकेश बिष्ट,अनिल पुरोहित, कविन्दर सिन्धवाल,.दर्शन सिहं, मलिक शाहिद आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *