July 27, 2024

दर्दनाक हादसा- पैग्लाईडिंग करते समय हुआ हादसा,पायलट सुरक्षित

1
शेयर करें

 पैराग्लाईडिंग करते समय हुआ हादसा,पायलट सुरक्षित

electronics

(कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी)



पौड़ी-पौड़ी जनपद के सतपुली क्षेत्र में चल रहे पैराग्लाईडिंग और पैरामोटरिंग टरयाल में एक पैराग्लाईडर शुभांग रतूडी पैराग्लाईडिंग करते वक्त घायल हो गया थे, जिसे पहले तो निजी अस्पताल हंस फांउडेसन में प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन चोटे गंभीर होने के कारण जिलाधिकारी के निर्देशों पर पैराग्लाईडर को हैलीकाॅपटर की मद्द से हायर सैंटर के लिये एयर लिफट किया गया। बताया जा रहा है कि साहसिक गतिविधि के दौरान पैरागलायडर पायलेट अचानक से जमीन पर गिर गया जिससे वह घायल हो गया। हादसे का पैराग्लाइडिंग के वक्त हवा का तेज होना बताया जा रहा है जिससे पैराग्लाईडर का बैलेंस बिगड गया फिलहाल हायर सैंटर में पैराग्लाईडर का उपचार चल रहा है बताया जा रहा है कि पैराग्लाईडर की कमर व कंधे में चोटे आयी है जिसका उपचार हायर सैंटर में किया जा रहा है फिलहाल पैराग्लाईडर की हालत स्थिर बतायी जा रही है। घायल पैराग्लाईडर शुभांग रतूडी ने मीडिया को अपना एक वीडियो दिया है जिसमे उन्होंने खुद को स्वस्थ बताया है और कहा है ये ऐसा सब साहसिक गतिविधि का एक हिस्सा है इसमें घबराने की कोई बात नही है उन्होंने जिलाधिकारी का भी आभार व्यक्त किया है जिन्होंने उन्हें जल्द से जल्द एयर लिफट की कार्यवाही की। जिलाधिकारी ने बताया कि अब पैराग्लाईडर शुभांग रतूडी बिल्कुल ठीक है ओर वो बात भी कर रहे है, उन्होंने कहा इस खेल का नाम ही साहसिक खेल है जिसमे इस तरह की गतिविधियां होती रहती है

About Post Author

1 thought on “दर्दनाक हादसा- पैग्लाईडिंग करते समय हुआ हादसा,पायलट सुरक्षित

  1. Wow, wonderful blog structure! How long have you ever been running a blog for?
    you make running a blog look easy. The whole look of your
    web site is excellent, as neatly as the content!
    You can see similar here sklep internetowy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X